भभुआ, नवम्बर 12 -- वोट कम मिलने, चूक होने और अपनी कमजोरी का भी लगा रहे हैं पता वह पोलिंग एजेंट, बूथ-पंचायत अध्यक्ष व चुनाव प्रभारी से ले रहे जानकारी (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। मतदाता अपने मतों को ईवीएम के हवाले कर दिए। वोटरों द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों का हिसाब 14 नवंबर को होगा। लेकिन, प्रत्याशी अपने स्तर से गुणा-गणित कर उनके पक्ष में मिले मतों का आंकलन कर रहे हैं। वह अपनी जीत का हिसाब लगाने में व्यस्त हैं। पंचायत के सभी बूथों पर मिले मतों की जानकारी ले रहे हैं। उनकी इस बात पर सबसे अधिक नजर है कि उनके प्रतिद्वंदी को किस बूथ पर कितने और उनकी झोली में कितने मत मिले हैं। वह अपनी और अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की चूक के बारे में भी पता कर रहे हैं। किस बूथ पर वह कमजोर रहे और इसका कारण क...