फरीदाबाद, मार्च 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम चुनाव की चर्चा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी रही। जन प्रतिनिधियों के अलावा आम जन ने भी बाएं हाथ की अंगुली पर लगी स्याही को दिखाकर फोटो क्लिक की और उसे सोशल मीडिया के प्लेट फार्म पर अपलोड की। उन पर फोटो को जमकर लाइक और कमेट आ रहे थे। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ने नगर निगम के चुनाव प्रचार में काफी सहयोग किया। प्रत्याशियों ने अपने मुद्दों और दृष्टिकोण को जन-जन तक पहुंचान के लिए सोशल मीडिया को माध्यम बनाया था। अब मतदान के बाद स्मार्ट सिटी के लोगों ने अपने फोटो सांझा कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। यह फोटो अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रही थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर मतदान को लेकर वीडियो पर प्रसारित किए गए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर हर घंटे की कुल मत...