गोपालगंज, नवम्बर 7 -- सिधवलिया। एक संवाददाता। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया नारायण जी टोला गांव में गुरुवार की शाम मतदान समाप्त होने के बाद दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गोपालगंज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घटना शाम करीब सात बजे हुई। जब बलम राम, मनेष कुमार और छठू राम मतदान कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनसे यह पूछ पूछा कि उन्होंने किस पार्टी को वोट दिया है। जब उन्होंने जवाब देने से इनकार किया, तो दूसरे पक्ष के रूपेश यादव, अखिलेश यादव और विशाल यादव ने हमला कर दिया। मारपीट में तीनों जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही सिधवलिया थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सिधवलिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। अनुमंडल पुल...