गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों की पोल्ड और सील्ड ईवीएम मशीनें थावे स्थित स्ट्रांग रूम (वज्रगृह) में जमा की जाएंगी। इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या में चुनावी वाहनों के आने-जाने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था मतदान दिवस 6 नवंबर 2025 को शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान थावे स्थित डायट परिसर (वज्रगृह) के आसपास वाहनों की आवाजाही पर विशेष नियंत्रण रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे उक्त समयावधि में थावे बाईपास क्षेत्र से गुजरने से परहेज करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयो...