सीवान, नवम्बर 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। बड़हरिया विस में पिछले चुनाव की तुलना में इसबार करीब 8 फीसदी वोटिंग अधिक हुआ है। जो जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की वोट फीसदी से अधिक है। वोट प्रतिशत बढ़ने का फायदा किस दल के पक्ष में जाता है, इसके विश्लेषण के साथ नेता व कार्यकर्ता अब जीत-हार की गणना करने में जुट गये हैं। वहीं महिलाओं के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर चौक-चौराहों से लेकर गांव की चौपालों पर बहस जारी है, कि किसको कितना इस मत मिलेगा। इसको लेकर आपस में नोक-झोंक भी चल रही है। समर्थकों के जीत-हार का दावा अपने-अपने पक्ष में करने को ले बहस की जा रही है। कहीं-कहीं पार्टी समर्थक तो सट्टेबाजी भी करते सुने जा रहे हैं। स्थानीय बाजार और चाय दुकान पर जीत-हार की इस बहस में समर्थित दलों के लोग उलझ जा रहे हैं। अपने-अपने हिसाब से बूथों के वोट के ...