बांका, नवम्बर 12 -- बांका,नगर प्रतिनिधि। मंगलवार को बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव जिलेभर में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिसके बाद पीबीएस कॉलेज परिसर स्थित ब्रजगृह में सभी पांच विधानसभा का ईवीएम को सील किया गया। ईवीएम सील का काम देर रात तक चलता रहा। बांका जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि, बांका जिला ने इस विधानसभा चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। जो कि पिछले सारे मतदान प्रतिशत से बेहतर रहा। जिलेभर के सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि, मतगणना के लिए शहर के पीबीएस कॉलेज परिसर को निर्धारित किया गया है। जहां बांका,अमरपुर, धौरिया व कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है। जबकि कॉलेज के ठीक बगल में केंद्रीय विद्यालय के भवन को बेलहर का मतगणन...