सीवान, नवम्बर 12 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के बाद आंकड़ों के खेल में प्रत्याशी और समर्थक उलझ गए हैं। मतदान बीतने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही प्रत्याशियों के दरवाजे पर समर्थकों की भीड़ लगने लगी। प्रत्याशी समर्थकों से विभिन्न बूथों का फीडबैक ले रहे थे। फीडबैक लेने के बाद प्रत्याशी गुणा भाग कर अपने अपने जीत की दावेदारी कर समर्थकों में उत्साह भर रहे थे। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां मुख्य रूप से एनडीए के जदयू प्रत्याशी हेम नारायण साह व महागठबंधन के राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल के अलावा जनसुराज प्रत्याशी सुनील राय व निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश कुमार द्विवेदी भी हैं। समर्थक व प्रत्याशी अपने-अपने दावे कर रहे हैं। लेकिन, किसकी जीत होगी, किसकी यह आने वाले 14 तारीख को तय होगा। मतदाताओ...