कुशीनगर, अप्रैल 4 -- कुशीनगर।कप्तानगंज तहसील सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बैठक की गई। इसमें निर्वाचन से संबंधित कार्यों, मतदान के प्रति जन जागरूकता को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। कप्तानगंज तहसील सभागार में एसडीएम योगेश्वर सिंह की अध्यक्षता में तहसील क्षेत्र के सभी सुपर वाइजर बीएलओ की बैठक हुई। इस बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम सुधार करने व दिवंगत मतदाताओं के नाम हटाने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची से हटाए जाने लायक नाम नहीं हटाये जाने से मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की जाती है। वहीं, कुछ नाम में गलती होने से इसका सुधार आवश्यक है। बैठक में तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान उ...