बांका, अक्टूबर 11 -- बौसी। मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़रो में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का बीईओ श्याम सुंदर कुमार ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से परिचित कराना और उन्हें अपने परिवार तथा समाज में मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर बीएलओ, प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ छात्र-छात्राओं ने गांव-गांव जाकर प्रभात फेरी निकाली और नारे लगाए पहले मतदान, फिर जलपान तथा मतदान आपका है अधिकार। उन्होंने मतदाताओं से किसी भी तरह के प्रलोभन में न आने की अपील भी की। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियां थामे ग्रामीणों से साफ-सुथरी और ई...