हल्द्वानी, जुलाई 25 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक रॉय ने शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित एचएन इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान से पहले मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान एडीएम रॉय ने निर्देश दिए कि डिस्ट्रिब्यूशन प्रक्रिया में पूर्ण सतर्कता बरती जाए। मतगणना स्थल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। मतगणना स्थल पर शनिवार तक सारी सुविधाएं व्यवस्थित कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि विकास खंड हल्द्वानी की सभी मतदान पार्टियां 27 जुलाई की सुबह मतदेय स्थल को रवाना होंगी। मतदान के बाद मतपेटियां सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। इसके बाद 31 जुलाई को मतगणना संपन्न होगी। जिसके लिए एचएन इंटर कॉ...