जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- जमशेदपुर। घाटशिला उपचुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है, ताकि वोटर के साथ मतदानकर्मियों को किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता तत्काल मुहैया कराया जा सके। चुनाव को लेकर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल और सामुदायिक व उपस्वास्थ्य केंद्रों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया है। वहीं, अस्पताल में बेड सुरक्षित रखने के साथ एंबुलेंस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, जिससे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी हर मतदान केंद्र तक पहुंच सके। सिविल सर्जन ने बताया कि हर मतदान केंद्र में स्वास्थ्यकर्मी प्राथमिक उपचार संसाधन के साथ नियुक्त किए गए हैं। एक से दूसरे मतदान केंद्र की दूरी के अनुसार सुबह से शाम तक एंबुलेंस तैयार रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...