बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- मतदान के दौरान शेखपुरा के पहाड़ों में ब्लास्टिंग पर रोक शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के दोनों विधानसभा शेखपुरा एवं बरबीघा में छह नवंबर को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए कई एहतियाती कदम उठाया है। इसी क्रम में भारत नियमन अधिनियम के तहत पांच नवंबर की शाम पांच बजे से लेकर छह नवंबर की रात 10 बजे तक जिले के संपूर्ण क्षेत्र में पत्थर उत्खनन कार्य में ब्लास्टिंग पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। जिला प्रशासन ने कहा है कि यह निर्णय स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर संबंधित प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...