पूर्णिया, नवम्बर 12 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।मंगलवार को विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान मध्य विद्यालय लातामबाड़ी मतदान केंद्र पर वोट डालने के प्रयास में एक नाबालिग बालक को पकड़ा गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मंगलवार दिन के लगभग साढ़े तीन बजे एक नाबालिग लड़का वोगस वोट डालने का प्रयास कर रहा था। मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षा बलों ने नाबालिग को जांच के लिए निरुद्ध किया। जांच के दौरान उसेके पास से मो. मुन्सिर आलम नाम के एक व्यक्ति का आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पर्ची मिला। सुरक्षा बलों ने सभी कागजात को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...