बक्सर, नवम्बर 5 -- फोटो संख्या- 15, कैप्सन- मंगलवार को चुरामनपुर डिस्पैच सेंटर का निरिक्षण करते एडीएम अरुण कुमार। बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर विधानसभा क्षेत्र के चुरामनपुर स्थित डिस्पैच सेन्टर का निरीक्षण एडीएम अरुण कुमार ने किया। उन्होंने मतदाता-निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी व्यवस्थाओं, लॉजिस्टिक्स, डिस्पैच व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन एवं ईवीएम-वीवीपैट हैंडलिंग तैयारी की समीक्षा की। एडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान कोई भी कर्मी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। सभी पोलिंग पार्टी की मूवमेंट निर्धारित समयसीमा के अनुसार ही की जाए। मतदाता के सुगम मतदान के लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय एवं सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच स्थल पर सुव्यवस्थित क...