भभुआ, अक्टूबर 30 -- दिव्यांगजनों और शरीर से कमजोर वोटर को बूथ तक पहुंचाने का करेंगे काम पर्दानशी की महिला करेंगी पहचान, मोबाइल ले जाने से रोकेंगे पुरुष स्वयंसेवक (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर प्रखंड में पड़नेवाले प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो स्वयंसेवक को सहायता के लिए रखा जाएगा। इनमें एक महिला व एक पुरुष स्वयंसेवक शामिल रहेंगे। इन स्वयंसेवकों की सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेज दी गई है। इस बात की जानकारी निर्वाचन का कार्य कर रहे राधिका रमण प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि महिला स्वयंसेवक में आंगनबाड़ी सेविका या जीविका दीदी में से एक रहेंगी। यह पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान करेंगे। जबकि पुरुष स्वयंसेवक किसी मतदाता को मोबाइल लेकर अंदर जाने से रोकेंगे। उनके मोबाइल को बाहर में रखवाने का काम करेंगे। बताया गया है...