गोपालगंज, नवम्बर 10 -- भोरे। एक संवाददाता मतदान के दिन गुरुवार को स्कूल खुला रखने पर शिक्षा विभाग ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित एक निजी विद्यालय के निदेशक से स्पष्टीकरण पूछा है। बताया जाता है कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान के दिन जिले के सभी विद्यालय बंद थे। लेकिन, प्रखंड के बगही रोड में संचालित माडर्न ज्ञान लोक कॉम्पिटिशन स्कूल खुला हुआ था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने स्कूल के डायरेक्टर चंदन कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की है। बीईओ लखींद्र दास ने बताया कि आदेश के बाद भी मतदान के दिन विद्यालय का संचालन सरकारी आदेश की अवहेलना है, जिसके कारण संचालक से जवाब मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...