जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- अरवल, निज प्रतिनिधि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा जिला समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में मतदान तिथि को लेकर जिला स्तर पर की जा रही तैयारी की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला कंट्रोल रूम के निर्माण एवं संचालन की तैयारी की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन सभी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने हेतु एक केंद्रीय जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु पृथक वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम भी तैयार किए जा रहे हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया का वास्तविक समय में पर्यवेक्षण सुनिश्चित हो सके। अरवल विधानसभा एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए वेबकास्टिंग से संबंधित अलग कंट्रोल रूम की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं जिसमें निर्...