मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गुरुवार को मतदान के दिन मौसम पूरी तरह अनुकूल बना रहेगा। न तो अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है और न ही बारिश के आसार दिख रहे हैं। इस कारण बड़ी संख्या में मतदाताओं के मतदान केंद्र पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक रहने की संभावना जताई है। सुबह और शाम में हल्की ठंड के साथ हल्का धुंध छाए रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि मोंगा चक्रवात का असर समाप्त होने के बाद जिले का तापमान अब लगभग सामान्य हो चला है। गुरुवार को भी तापमान सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है। बारिश की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह स...