मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन मतदान केंद्र और वहां तक पहुंचनेवाले रास्तों में मोबाइल नेटवर्क को पूरी तरह दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने बीएसएनएल और अन्य निजी मोबाइल ऑपरेटरों को समुचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने मुजफ्फरपुर में बीएसएनएल मुख्य महाप्रबंधक डीएन सहाय को पत्र लिखकर सभी मतदान केंद्रों और आसपास के दायरे में नेटवर्क की परेशानी की पहचान करने को कहा है। साथ ही जहां नेटवर्क की बराबर समस्या बनी रहती है, उसे दूर करने को कहा है। आयोग का मानना है कि मतदान के दौरान इन केंद्रों पर चुनाव कार्य में लगे कर्मियों के सामने नेटवर्क की बाधा हो सकती है। इसलिए नेटवर्क को हर हाल में चालू रखने के लिए वैकल्पिक प्रबंध जरूरी है, ताकि क...