पिथौरागढ़, जुलाई 22 -- मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति ने प्रशासन से 24जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान के लिए बीआरओ के मजदूरों को छुट्टी देने की मांग की है। मंगलवार को समिति के संयोजक जगत मर्तोलिया ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकासखंड मुनस्यारी, धारचूला के की संख्या में मतदाता सीमा सुरक्षा संगठन के अंतर्गत दैनिक मजदूरी का कार्य करते है। कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में बीआरओ मजदूर भी हिस्सा ले सकें, इसके लिए उन्हें भी अवकाश मिलना चाहिए। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...