मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मतदान के दिन इस बार यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। पहली बार मतदान और मतगणना के दिन शहर के यातायात व्यवस्था के लिए विशेष रणनीति तैयार हो रही है। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सतेंद्र यादव ने कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपने कार्यालय के पदाधिकारियों के साथ शहर को जोड़ने वाली बाहरी सड़कों का जायजा लिया। शहर में प्रवेश करने वाले सभी बड़े व छोटे मुहाने का सर्वे किया। एनएच के साथ गली-मोहल्ले की सड़कों को भी ट्रैफिक बदलाव की रणनीति के तरह रखा गया। शहर में मतदान और मतगणना के दिन किस प्रकार के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा और इसका समय सीमा क्या होगी, इन सभी बिंदुओं पर डीटीओ ने सर्वे किया। अब अगले दो से तीन दिनों में शहर क...