नवादा, नवम्बर 9 -- नवादा, नगर संवाददाता नवादा जिले के पांचों विधानसभा नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, रजौली और गोविंदपुर विधानसभा में 11 नवंबर को मतदान होगा। इस दिन स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत मतदान के दिन जिले में सभी निजी बैंक सहित भारत सरकार के अधिसूचित बैंक, पोस्ट ऑफिस, बीमा कार्यालय सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस दिन सभी महाविद्यालय, विद्यालय, निजी विद्यालय, शैक्षणिक, कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं निजी वाहन जिनका उपयोग मालिकों द्वारा उनके निजी उपयोग के लिए किया जा रहा है, जो निर्वाचन से जुड़े नहीं हैं, वैसे वाहनों का परिचालन की अनुमति दी जाती है। निजी वाहन जिनका उप...