सीवान, अक्टूबर 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के आठ प्रशिक्षण केन्द्रों पर तीसरे दिन सोमवार को भी प्रशिक्षण कार्य जारी रहा। जिला प्रशासन के अनुसार, मतदान कर्मियों को 17 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाना है। बहरहाल, बिहार विधानसभा चुनाव के तहत निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से ईवीएम व वीवीपैट संचालन, मॉक पोल, क्लोजिंग प्रक्रिया, काउंटिंग की तैयारी व रिपोर्टिंग फॉर्म भरने की विधि पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के क्रम में मतदान कर्मियों को बताया गया कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर ईवीएम की क्लीनिंग, सेटअप, मॉक पोल, क्लोज वोट,...