मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदान के दिन छोटी-छोटी तकनीकी कठिनाइयों के कारण ईवीएम संचालन में परेशानियां आती है। कई बार इसको लेकर मतदान शुरू करने में अनावश्यक देरी होती है। इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित होता है। इस बार ईवीएम के संचालन में तकनीकी कठिनाइयों के कारण मतदान में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। इसके लिए सभी 19 हजार 520 मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवी पैट का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदान के दिन ईवीएम व वीवी पैट संचालन में उन्हें दक्ष बनाना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवी पैट की तकनीकी व व्यवहारिक पहलुओं के संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी कर्मियों के लिए यह प्रशिक्षण आवश्यक करार दिया ...