छपरा, नवम्बर 7 -- छपरा, निज संवाददाता। मतदान के अगले ही दिन शहर में शुक्रवार को भीषण जाम की स्थिति बनी रही। मेथवलिया चौक से छपरा, मशरक , बनियापुर और गड़खा जाने वाले रास्ते वाहनों से जाम हो गए थे। स्कूली बस, बाइक, एम्बुलेंस, ट्रक और अन्य वाहन घण्टे भर से अधिक समय तक फंसे रहे। लोग बेहद परेशान हुए। इस इलाके में अक्सर जाम की स्थिति होने के बावजूद पुलिसकर्मी नगण्य थे। जाम हटाने वाली पुलिस का काम लोग कर रहे थे। इधर सुबह से लेकर देर शाम तक ब्रह्मपुर मोड़ से लेकर श्याम चौक, गुदरी, भगवान बाजार होते हुए बस स्टैंड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। फोरलेन बाईपास से लेकर शहर के भीतर आने-जाने वाले तमाम रास्तों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। गुरुवार को मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासन की ओर से किए गए रूट डायवर्जन का असर शुक्रवार को शहरवासियों पर भारी पड़ा। ...