पूर्णिया, नवम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश की दशा और दिशा तय करने में आपका वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए हर नागरिक को अपने कीमती मत का उपयोग योग्य उम्मीदवार के पक्ष में करना चाहिए। उक्त बातें अपर समाहर्ता आपदा विभाग सुजय कुमार सिंह ने कही। वे सोमवार को पूर्णिया महिला कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान दिवस के मौके पर छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में एडीएम ने वोट के अधिकार और लोकतंत्र में वोटर के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और मतदान के लिए प्रेरित किया। पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय एवं स्वीप कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान दिवस का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन पूर्णिया तथा पूर्णिया महिला महाविद्यालय के संयुक्त ...