अररिया, नवम्बर 2 -- लोकमत परिष्कार संगोष्ठी में शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान सरस्वती विद्या मंदिर में हुई संगोष्ठी,बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में रविवार को लोकमत परिष्कार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विद्या भारती के विभिन्न सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के सैकड़ों आचार्य बंधु-भगिनी, पूर्व आचार्य एवं पूर्व छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रौशन राणा ने 'लोकतंत्र का महापर्व लोकमत परिष्कार' विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र को सशक्त बन...