बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज तीन के लिए ---- प्रेरित मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने को अभियान चलाया जा रहा है छात्र-छात्राओं के बीच क्विज, वाद विवाद व निबंध लेखन आयोजित बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिलें में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को जोर-शोर से किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत व गांव तक मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहली बार मतदान करने वाले वोटर उत्साहित है। इस दौरान मतदाताओं को संदेश दिया जा रहा है कि आगामी 06 नवंबर को मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें। ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व को मजबूत व सशक्त बनाया जा सकें। विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में जिले के सभी ...