मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम।मतदान करने का जुनून ऐसा की रेलवे स्टेशन के सामने पूरब चकदह कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर में कीचड़ एवं जलजमाव था। वहां पर चार मतदान केन्द्र बूथ नंबर 105, 106, 107, 108 है। जहां मतदाताओं ने कीचड़ एवं जलजमाव का परवाह किये बगैर मतदान किया। वैसे प्रशासन द्वारा मतदान से पूर्व वहां पर बालू से परिसर की भराई की गई थी। फिर भी कीचड़ हो गया। इसकी सूचना रहिका बीडीओ को मिली। फिर क्या था रहिका बीडीओ तुरंत पहुंचे। उनके साथ वरीय मास्टर प्रशिक्षक अफाक अहमद एवं अन्य अधिकारी थे। बीडीओ ने तुरंत पम्पिंग सेट लगा कर परिसर से पानी को निकाला। उसके बाद मतदाताओं को थोड़ी राहत मिली। लोगों ने बताया कि वे प्रशासन से बार बार यहां से दो मतदान केन्द्र को बदलने की मांग कर रहे थे। आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 21 रहिक...