मोतिहारी, नवम्बर 11 -- चिरैया। 11 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड मुख्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर से सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम एवं मतदान सामग्रियों के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। चिरैया विधानसभा क्षेत्र में कुल 357 मतदान केंद्र है। चिरैया प्रखंड में 216 एवं पताही प्रखंड में 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जानकारी देते हुए निवार्ची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, सिकरहना सुनिधि ने बताया कि चिरैया व पताही प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी को रवाना कर दिया है। उन्होंने ने बताया कि चिरैया विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,997 मतदाता है। जहां पुरुष मतदाता की संख्या 1,55,334 व महिला मतदाता की संख्या 1,33,655 एवं थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 08 है। जो 11 नव...