बक्सर, सितम्बर 27 -- बैठक आगामी विधानसभा के चुनाव की तैयारियों की हुई समीक्षा दिव्यांग मतदाताओं के लिए केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था करें बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नगर भवन में शनिवार को आगामी विस चुनाव की तैयारियों को लेकर सेक्टर और पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। इस दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदान केन्द्र के आस-पास वैकल्पिक मार्ग को भी चिन्हित किया जाएगा। वहीं सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्र के आस-पास विधि व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जिनमें पेयजल, शौचालय, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था इत्या...