औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने देव प्रखंड अंतर्गत कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय दुलारे स्थित मतदान केंद्र संख्या-342 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उक्त मतदान केंद्र पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई। रैम्प, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा एवं आवश्यक साइनज की उपलब्धता की समीक्षा की गई। देव के बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी सुविधाएं समय पर पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि दिव्यांग, वृद्ध, महिला एवं सभी मतदाता निर्बाध रूप से मतदान कर सकें। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अप...