चक्रधरपुर, जून 17 -- वंदगांव।बंदगाँव प्रखण्ड के घाटी ऊपर के पंचायत के ब्लॉक प्रांगण हाल और कराईकेला पंचायत भवन मे घाटी नीचे के पंचायत मे दो दिवस जीयो फेंसीग और नजरी नक्शा तैयार करने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात बूथ संख्या 46 के विभिन्य अनुभाग मे बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों स्थल निरीक्षण कराया गया एवं विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण मे प्रधान सहायक निर्वाचन शाखा जीतेन्द्र बानरा बीएलओ सुपरवाइजर सदानन्द होता विजय सिंह जोंको योगेंद्र सुंडी लालबाबू दास मास्टर ट्रेनर तापस कुमार दे रंजीता रवानी अमित महतो अमिन लक्ष्मण महतो तथा बीएलओ उपस्थित थें

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...