नवादा, जुलाई 1 -- नवादा, नगर संवाददाता मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रारंभिक तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश मिला, जिसके अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में 1200 मतदाता मानक के आधार पर नवादा जिलांतर्गत सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 235-रजौली (अ.जा.), 236-हिसुआ, 237-नवादा, 238-गोविन्दपुर एवं 239-वारिसलीगंज के नये मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार को किया गया। इसके अनुसार 235-रजौली विधानसभा में कुल 338 मतदान केन्द्र, 236-हिसुआ विध...