औरंगाबाद, जून 23 -- आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह ने औरंगाबाद सदर प्रखंड के बूथ संख्या-27, मध्य विद्यालय भरथौली मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया गया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, बिजली, प्रकाश, छाया, बैठने की व्यवस्था तथा मतदान केंद्र की समग्र स्वच्छता एवं सुलभता की स्थिति का निरीक्षण करते हुए इन सुविधाओं की पूर्णता पर बल दिया। निरीक्षण के क्रम में कई स्थानों पर कुछ आवश्यक सुविधाओं की कमी भी चिन्हित की गई। बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि शेष सभी मतदान केंद्रों का पुनः परीक्षण कराते हुए जहां-जहां सुविधाओं की कमी हो, वहां तत्काल कार्य आरंभ कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित...