जहानाबाद, सितम्बर 20 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे के निदेशानुसार डीडीसी डॉ. प्रीति की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं संबंधी समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, रैम्प, फर्नीचर, शेड एवं भवन की आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का आदेश दिया गया। जिन मतदान केन्द्रों पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां कार्यपालक अभियंता, विद्युत के माध्यम से अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। विद्यालय आधारित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के लिए दो अतिरिक्त विद्युत प्वाइंट की व्यवस्था, फर्नीचर की उपलब्धता तथा रैम्प की स्थिति का भौत...