गोपालगंज, अगस्त 2 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शनिवार को सभी 189 मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैम्प लगाया गया। विशेष कैम्प में मतदाताओं से दावा आपत्ति प्राप्त कर उसका निष्पादन किया गया, तथा नये योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। इस दौरान सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर अपने सभी सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। वहीं विशेष कैम्प को लेकर बीडीओ विनित कुमार, सीओ मुन्ना कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी धनंजय कुमार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...