किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता (राकेश कुमार) मंगलवार को किशनगंज जिले के 4 विधानसभा किशनगंज, बहादुरगंज, ठाकुरगंज व कोचाधामन में लोकतंत्र के महान उत्सव में महिलाओं का उत्साह देखने लायक रहा। पहले मतदान, फिर कोई दूसरा काम का संकल्प सार्थक नजर आया। सुबह से ही शहरी व ग्रामीण मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार दिखी। सुबह की हल्की ठंड में मतदान देने का उत्साह भारी दिख रहा था, महिलाएं, युवतियां और पहली बार वोट करने आये युवक- युवतियों की खुशी तथा वोट के अधिकार को लेकर उनका उत्साह चरम पर रहा। महिलाएं सुबह से ही मतदान केन्द्रों की कतार में लगी रही। कई मतदान केन्द्र पर पुरुष से अधिक महिलाएं कतार में लगकर मतदान की। कई महिलाएं घर की दूसरी महिलाएं, युवती के साथ वोट देने पहुंची थी। किशनगंज शहर से सटे गाछपाड़ा उत्क्रमित हाई स...