पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार मतदान केन्द्रों पर मोबाइल रखने की नई व्यवस्था की गई थी। केन्द्रों पर तैनात वोलंटियरों के पास जूट से बने बैग में दस-दस मोबाइल सुरक्षित रखे जाते थे। मतदाताओं को मोबाइल जमा करने पर एक टोकन दिया जाता था, जिसके आधार पर वे मतदान के बाद मोबाइल प्राप्त करते थे। इस सुव्यवस्थित व्यवस्था से मतदाता संतुष्ट और खुश नजर आए। इससे मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...