हाजीपुर, नवम्बर 7 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र विधानसभा चुनाव के दौरान सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मेडिकल टीम,आशा कार्यकर्ता एवं जीविका के सदस्य मौजूद रहे। मतदान के दौरान सभी ने मतदाताओं को सहयोग किया। इस दौरान सहदेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुनील कुमार केसरी, डा. गरीबनाथ पाण्डेय ने जायजा लिया। उधर मतदान केन्द्रों पर स्काउट और गाइड भी मौजूद रहे और सभी मतदाताओं को सहयोग किया। आदर्श मतदान केन्द्रों को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। साथ ही समेयाना लगाया गया,हेल्प डेस्क के अलावा, कार्पेट बिछाया गया था। इसके अलावा सभी प्रकार के बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रही। सहदेई-09-सहदेई ने नयागंज सोनारटोली स्थित मतदान केंद्र पर मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई के प्रभारी चिकित्सा पदाध...