बेगुसराय, जुलाई 21 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के 141 चेरियाबरियारपुर विधानसभा के 15 मतदान केंद्रों तथा 147 अजा बखरी विधानसभा के 57 मतदान केंद्रों पर बीएलओ, बीएलए तथा अन्य प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई। अध्यक्षता संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ ने की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है। इसके लिए बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर इसका सत्यापन कर रहे हैं। साथ ही, अन्य डाक्यूमेंट्री कार्य संपादित कर रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि शत प्रतिशत त्रुटि रहित पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न करना है। बीएलओ का भ्रमण कार्य भी जारी है। इस क्रम में अनुपस्थित मतदाता, मृत मतदाता, स्थांतरित मतदाता को चिह्नित किया जा रहा है। बीएलओ ने ऐसे मतदाताओं की सूची पढ़कर उपस्थित बीएलए को सुनाया तथा उन्हें हस्तगत भी करा...