बिहारशरीफ, मई 29 -- मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी व रैम्प की सुविधाएं बहाल करें शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी की देखरेख में हुई बैठक में मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली, रैम्प सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचक सूची में निर्वाचक जनसंख्या, अनुपात एवं लिंगानुपात में अपेक्षित वृद्धि, युवाओं का पंजीकरण करने, मृत वोटरों का नामा मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिया। मतदान केन्द्रों एवं अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं बहाल क...