श्रावस्ती, जून 19 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित बैठक हुई। बैठक में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके दिव्यांगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदान स्थल भूतल पर बनाने को निर्देश किया। एडीएम ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र भवन के भूतल पर स्थित मतदान स्थल बनाया जाय। चिन्हित मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र के अन्दर व्हील चेयर ले जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाय। ईवीएम में ब्रेल सुविधा प्रदान की जाए। मतदान केन्द्र पर उचित पार्किंग की सुविधा, स्वच्छ पेयजल, प्रतीक्षालय, चिकित्सा किट आदि की व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से रखी जाय। स्वीप योजना के तहत प्रचार-प्रसार किया ...