सीवान, मार्च 22 -- सीवान। मतदान केन्द्रों पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जायेगा। जिला निर्वाचन विभाग सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का कार्य कर रहा है। इसके तहत मतदान केन्द्रों पर रैंप, बिजली, शौचालय, पानी, आवश्यक उपस्कर आदि शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, विधानसभावार 291 सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। इस क्रम में मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पेयजल, दिव्यांगों के लिए रैंप, बिजली, पानी समेत आवश्यक उपस्कर शामिल है। जिन मतदान केन्द्रों पर किसी प्रकार की कमी या जरूरत है, उसे बहाल करने का कार्य किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...