हाजीपुर, जुलाई 9 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर, सुलतानपुर और चकजमाल पंचायत में वार्ड,पंच और पंचायत समिति के पद पर होने वाले उपचुनाव का मतदातन आज बुधवार को होगा। मंगलवार की शाम स्ट्रैटीक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ईभीएम, मत पत्र,पेपरशील, स्ट्रैपशील, स्पेशल टैग के साथ सभी 17 मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं। सभी स्ट्रैटीक मजिस्ट्रेट को निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने ईभीएम सौंपा। सभी मतदान केन्द्रों पर बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के दौरान उड़न दास्तां, माइक्रो आब्जर्वर, देसरी थाना की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहेंगे।सभी 17 मतदान केन्द्रों को एक सेक्टर में बांटा गया है। जबकि कंट्रोल रूम गांधी उच्च विद्यालय सहदेई में बनाएं गए हैं। जहां प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी विक...