जहानाबाद, अगस्त 11 -- जहानाबाद । प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जहानाबाद के अनिल मिस्त्री द्वारा उन सभी विद्यालयों के प्रभारी की बैठक आयोजित की गई, जहां मतदान केंद्र अवस्थित हैं। बैठक में सभी प्रभारियों से उनके-अपने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आधारभूत संरचना एवं सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं की स्थिति संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। साथ ही, जिन मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं में कमियां पाई गईं, उन्हें एक सप्ताह के अंदर सुधारने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...