बक्सर, जून 30 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में सोमवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की उपस्थिति में सांसद, विधायक व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण व इसके बाद प्रारूप प्रकाशन से संबंधित बैठक आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केन्द्र का युक्तिकरण कर नया मतदान केन्द्र बनाया जाना है। लेकिन नया मतदान केन्द्र बनाने से पूर्व उसी परिसर स्थित अन्य मतदान केन्द्र में कुछ निर्वाचकों को स्थानांतरण करते हुए नये मतदान केन्द्र निर्माण से बचा जाना चाहिए। मौके पर एडीएम विभागीय जांच गिरिजेश कुमार, डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, डुमरांव डीसीएलआर शहजाद अहमद, बक्सर डीसीएलआर ...