किशनगंज, जुलाई 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश तथा निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के पत्र के आलोक में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण एवं प्रारूप सूची के प्रकाशन के लिए कार्यालय वेश्म में एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की। बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि युक्तिकरण के पश्चात किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1366 हो गई है, जबकि पूर्व अनुमोदित संख्या 1179 थी। इस प्रकार युक्तिकरण के तहत 187 नए मतदान केन्द्रों का सृजन किया गया है। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि 1200 से अधिक निर्वा...