औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित अनुग्रह नगर भवन में शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, एसडीओ, एसडीपीओ, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रेक्षक ने निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है। ये अधिकारी निर्वाचन कार्य के प्रथम पंक्ति के जिम्मेदार अधिकारी हैं। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने सेक्टर के अंतर्गत स्थित सभी मतदान केंद्रों पर निरंतर ...