सीतामढ़ी, जून 26 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदान केंद्रों के युक्तिकरण तथा चुनाव की तैयारी से जुड़े जानकारी देने को लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के तहत प्रत्येक मतदान केद्रों पर अधिकतम 1200 मतदाता निर्धारित किया गया है। बैठक में बताया गया कि मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन का कार्य 26 जून तक समाप्त कर लेना है। मतदान केद्रों का प्रारूप प्रकाशन 30 जून को किया जाएगा तथा इससे संबंधित दावा आपत्ति 6 जुलाई तक लिया जाएगा। दावा आपत्ति का निष्पादन 8 जुलाई तक किया जाना है। 1 जुलाई को अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्य 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ घर-घर जा...